बरेली: एडीजी आईजी ने लेडी पुलिस को पढ़ाया पाठ, शोहदों पर कैसे कसें लगाम

मिशन शक्ति अभियान को लेकर पुलिसकर्मियों को किया जागरूक

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान को लेकर एडीजी ने महिला पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्हें जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी जोन राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहीं। इस दौरान महिला पुलिस को महिलाओं पर हो रहे अपराध रोकने के लिए निर्देशित किया गया। एसएसपी ने बताया भीड़भाड़ वाली जगह, कोचिंग स्कूल के पास महिला पुलिस मौजूद रखकर शोहदों पर नजर रखेंगी। पहली बार चेतावनी देने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा।

दूसरी बार अगर वह ऐसा करते पाया जाएगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही महिला सिपाही गांव-गांव जाकर महिलाओं, युवतियों को जागरूक करने का काम करेंगी। वहीं बॉडी वर्म कैमरा लगा कर खुराफातियों की वीडियो भी बनाई जाएगी। वहीं एन्टी रोमियों दल को सक्रिय रहने की बात भी की गई। बता दें महिला सुरक्षा दल, पिंक बूथ, समेत चार दल बनाए गए हैं जिसके हिसाब से महिला सुरक्षा दल कार्य करेंगी। एडीजी ने महिला सुरक्षा दल, एन्टी रोमियो दल को जानकारी के बुकलेट देने को कहा साथ ही लोकल जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा गया।

WhatsApp Group Join Now