बरेली: सहेली व ब्‍वायफ्रेंड की साजिश में लुट गयी किशोरी की अस्‍मत, न्‍यू ईयर की रात हुआ ये बड़ा कांड

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में न्‍यू ईयर के जश्‍न के धमाल के बीच एक किशोरी सहेली और ब्‍वायफ्रेंड की साजिश का शिकार हो गयी। सहेली के बुलाने पर दोस्‍तों के साथ न्‍यू ईयर जश्‍न मनाने गयी किशोरी के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। न्‍यू ईयर की रात के जश्‍न में शोर शराबे के बीच ब्‍वायफ्रेंड ने दोस्‍तों के साथ मिलकर किशोरी के साथ रेप कर डाला। ब्‍वायफ्रेंड के चंगुल से छूटकर किशोरी किसी तरह घर पहुंची। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुयी तो हंगामा हो गया।

वारदात बरेली के भमौरा थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी लगने पर किशोरी के भाई ने आरोपी के घर में आग लगा दी। पूरे मामले में पुलिस ने किशोरी की सहेली समेत छह अन्‍य आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।

भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में न्यू ईयर की रात किशोरी की सहेली उसे अपने साथ ले गई थी। आरोप है कि किशोरी के साथ उसके बॉय फ्रेंड ने दोस्‍तों के साथ मिलकर रेप कर डाला। यह बात जब किशोरी के भाई को पता चली तो उसने आरोपियों के साथ मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई ना होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर धावा बोलकर आग लगा दी। अब पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

WhatsApp Group Join Now