बरेली: बाइक सवार युवक को पुलिसकर्मी ने जड़े थप्‍पड़, हो गया हंगामा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में बाइक सवार युवक ने एक पुलिसकर्मी पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाया है। मामला बरेली शहर के कोतवाली इलाके का है। किला छावनी निवासी युवक रितिक दिवाकर चौपला पुल से होते हुए किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी ने रितिक को रोक लिया। कान में हेडफोन लगाने को लेकर पहले युवक की पुलिसकर्मी से नोंकझोंक हुयी। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी ने युवक के साथ मारपीट की।

इतना ही नहीं पुलिसकर्मी ने युवक का मोबाइल ले लिया। जिसके बाद वहां हंगामा होने लगा। हंगामा होता देख पुलिसकर्मी ने युवक का मोबाइल वापस कर दिया। युवक ने पुलिसकर्मी पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से करने की बात कही है।

WhatsApp Group Join Now