बरेली: वालीबाल व टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में खेलों के हुनर का जौहर दिखाएंगे 40 स्कूलों के 900 खिलाड़ी, ये है पूरा शेड्यूल
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के बीबीएल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयीय वालीबाल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला वालीबाल संघ व जिला टेबल टेनिस संघ और बीबीएल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में जिले के सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के करीब 40 स्कूलों के 900 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
बालीवाल की प्रतियोगिता सीनियर जूनियर स्टूडेंट वर्ग में आयोजित की जायेगी। इसमें सीनियर स्टूडेंट वर्ग में 32 व जूनियर स्टूडेंट वर्ग में 14 टीमें भाग लेंगी। छात्रा वर्ग में 15 टीमें खेलों में प्रतिभाग करेंगी। टेबल टेनिस में छात्र तथा छात्रा वर्ग में अंडर 17- अंडर 15- अंडर 13- अंडर 11 वर्ग के करीब 175 खिलाड़ी भाग लेंगे। टीम चैंपियनशिप वर्ग में भी प्रतियोगिता होगी, जिसमें 18 टीमें प्रतिभाग करेंगी। शुक्रवार को आयोजक मंडल ने प्रेसवार्ता करके खेलों के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस मौके प्रेस वार्ता में प्रधानाचार्य डॉ श्याम शर्मा, प्रशासक एवं आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला बालीवाल संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद उज्जैर, कोषाध्यक्ष बीपी शर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामनाथ, संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, रेफ्रिको गणेश चंद्र, सुनील कुमार, घनश्याम यादव व प्रीति शुक्ला आदि मौजूद रहे।