बरेली: एकीकृत निक्षय दिवसमें टीबी के 30 और कुष्ठ के 2 मरीजों की हुई पुष्टि, शुरू किया गया इलाज

224 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मनाया जाता है एकीकृत निक्षय दिवस

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सरकार द्वारा गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में से एक  एकीकृत निक्षय दिवसमनाने का निर्णय अब रंग लाने लगा है। बरेली में इस बार एकीकृत निक्षय दिवसमें जांच के दौरान 30 लोगों में टीबी और 2 में कुष्ठ की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक दो बार मनाए जाने वाले निश्चय दिवस में 52 लोगों में टीबी की जांच के बाद इलाज शुरू कर दिया गया है।

बरेली के डीटीओ डॉ. के के मिश्रा ने बताया कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से हर माह की 15 तारीख को प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर निश्चय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इस दिन करीब 10% मरीजों में बलगम की जांच कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को मनाए जाने वाले एकत्रित निश्चय दिवस में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में ओपीडी के दौरान 10552 मरीज आए थे जिसमें से 1066 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए थे। इनमें से 785 मरीजों की बलगम की जांच और 218 लोगों का एक्स-रे हुआ था। जिसके बाद करीब 30 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। वही 15 दिसंबर को मनाए गए निश्चय दिवस में 704 लोगों की टीवी की जांच हुई थी जिसमें 22 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। इन सभी का इलाज शुरू करा दिया गया है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ सुदेश कुमारी ने बताया कि एकीकृत निश्चय दिवस में आशा कार्यकर्ताओं को करीब 55 लोगों में कुष्ठ रोग के लक्षण नजर आए थे। जिनमें से सी एच ओ ने 4 मरीजों को सीएचसी और पीएचसी पर रेफर किया था। इनमें से दो रोगियों में कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई है जिन का इलाज शुरू कर दिया गया है।जिला पी पी एम समन्वयक विजय कुमार ने बताया कि हैल्थ एन्ड बैलेंस सेंटर से जाच केंद्र तक सम्भावित रोगी का बलगम पहुचाने के लिए राज्य से प्राप्त निर्देशो के क्रम मे सभी ब्लाक मे ट्रांसपोर्टर रख लिए गए है जिससे बलगम जांच कराने मे और आसानी हुई है

लाभार्थियों से बातचीत-

45 वर्षीय रामद्दीन (बदला हुआ नाम) ने बताया कि पिछले कई दिनों से खांसी आ रही थी।  आशा कार्यकर्ता की सलाह पर  सोमवार को बलगम की जांच कराई थी। अब आशा कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें सीने में भारीपन और खांसी टीबी बीमारी के कारण आ रही थी। अब डॉक्टर की सलाह पर टीबी की दवा शुरू कर दी है जिससे पूरे 6 महीने तक लगातार खाऊंगा। जिससे यह बीमारी पूरी तरह से दूर हो जाए।

WhatsApp Group Join Now