आज से चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, करोड़ों का लेनदेन होगा प्रभावित, जानिए, क्‍या है वजह

 | 
Bank holidays: अगर इस महीने है बैंक में कोई काम, तो देख लें छुट्टियों की ये लिस्ट

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बैंकों से जुड़े जरूरी काम करने वाले कारोबारियों और लोगों के लिए खास खबर है। आज से अगले चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। बताया गया है कि 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। आज महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद रविवार को साप्‍ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं 30 और 31 जनवरी को बैंककर्मियों की हड़ताल के चलते बैंकों में काम काज ठप रहेगा।

लगातार चार दिनों तक बैंक बंद होने से करोड़ों रूपयों का लेनदेन प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है। इस दौरान बड़े कारोबारियों की जमा और निकासी बड़े पैमाने पर प्रभावित होगी। बता दें कि बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके बाद अब चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now