बदायूं: थाने के मुंशी को लेडी कांस्टेबल से छेड़छाड़ पड़ी भारी, मुकदमा दर्ज
न्यूज टुडे नेटवर्क। रुहेलखंड के थाने-चौकियों में अजब रोग नजर आ रहा है। कहीं आपस के ‘प्रेम योग’ महकमे की किरकिरी करा रहे हैं तो कहीं जबरदस्ती के ‘ऐसे-वैसे प्रयोग’ बवाल करा रहे हैं। कुछ समय पहले बरेली के बहेड़ी थाने में ऐसे ही पुलिस स्टाफ के बीच आपस में गोली तक चल गई थी। अब वैसी ही कहानी बदायूं के उझानी थाने से सामने आई है। उझानी कोतवाली में तैनात एक लेडी कॉन्स्टेबल ने मुंशी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट की रिपोर्ट लिखाई है। महिला सिपाही ने कोतवाल पर भी ड्यूटी में बिरादरीवाद के गंभीर के आरोप लगाए हैं। सुनवाई न होने पर महिला कांस्टेबिल ने एसएसपी दफ्तर में आत्मदाह की कोशिश तक कर डाली। फिलहाल बदायूं पुलिस के आला अफसर इस मामले में जांच पर जांच बिठा रहे हैं। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो-वीडियो डिपार्टमेंट की फजीहत करा रहे हैं।
बदायूं के उझानी कोतवाली के अंदर से बाहर निकलकर आया मसला महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का है, इसलिए हम पीड़िता का नाम छिपा रहे हैं। पीड़ित महिला सिपाही की जुबानी हूबहू आपके सामने ला रहे हैं। एफआईआर में महिला कॉन्स्टेबल ने कहा है कि कोतवाल और एसएसआई अपनी बिरादरी की एक महिला कॉन्स्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों को कथित रूप से हर बात में सहूलियत देते हैं। उन्हें जब चाहे बगैर स्वीकृत अवकाश के ही छुट्टी भेज देते हैं। जबकि पीड़िता के साथ अन्य बिरादरी के स्टाफ से अभद्र टिप्पणियां कर ये कहा जाता है कि जैसे चाहेंगे, वैसे ड्यूटी करनी पड़ेगी।
महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि थाने का मुंशी दबंग और हेकड़ है और उसे अक्सर अश्लील निगाहों से घूरता है। मुंशी उसके साथ अभद्र टिप्पणी और हाथापाई भी कर चुका है। कोतवाली की मौजूदगी में मुंशी ने उस पर अभद्र टिप्पणी की और अश्लील निगाहों से घूरा। विरोध पर मुंशी ने उसे थप्पड़ मारा। कोतवाल से कहा तो उन्होंने उल्टा ये बोला कि थाने में ऐसा ही होगा। थाने के मालिक वो हैं और ऐसे ही जातिवाद चलाएंगे। बताया गया है कि थाने में सुनवाई न होने पर महिला सिपाही ने एक दिन पहले पुलिस ऑफिस पहुंचकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोका। इसके बाद आनन-फानन मे अफसरों के निर्देश पर उझानी थाने के मुंशी गुलाब के खिलाफ महिला सिपाही की शिकायत पर छेड़छाड़ और मारपीट की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।