पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में बरेली समेत प्रदेश भर में भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के दिए गए बयान के विरोध में आज भाजपा बरेली समेत पूरे प्रदेश में प्रदेशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी की अगुवाई में राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पर दोपहर 12 बजे से प्रदर्शन करेंगे। वहीं जिलों में भी भाजपा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बयान के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे।

बरेली में भाजपा महानगर अध्‍यक्ष डा केएम अरोड़ा के नेतृत्‍व में भाजपा कार्यकर्ता डीडीपुरम चौराहा स्थित शहीद पंकज अरोड़ा स्‍मृति स्‍थल पर पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के बयान का विरोध जताने को जुटेंगे।

बता दें कि गुरुवार को न्यूयॉर्क में अयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सारी हदें पार कर दी थीं। भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर  पाकिस्तान के मंत्री  पीएम मोदी पर निजी हमला बोला था।

बिलावल भुट्टो ने कहा कि मोदी के पीएम बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर प्रतिबंध लगा लिया था। यह भी कहा कि पीएम मोदी और विदेशी मंत्री एस जयशंकर दोनों ही भारत के नहीं बल्कि आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलाबल ने कहा था कि भारत सरकार गांधी की विचारधार में विश्वास करने के बजाए उनके कातिल के सिद्धांतों पर भरोसा करती है।

WhatsApp Group Join Now