2024 के लोकसभा चुनावों में यूपी की हारी सीटों पर भी कब्जा जमाना चाहती है भाजपा, केन्द्रीय मंत्रियों की दी ये बड़ी जिम्मेदारी
न्यूज टुडे नेटवर्क। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में जिन सीटों पर भाजपा की हार हुई थी उन सभी सीटों पर साल 2024 के लोकसभा चुनावों में जीत की जमीन तैयार करने के लिए भाजपा ने कवायद शुरू कर दी है। आगामी लोकसभा चुनावों में हारी सीटों पर सरकार के केन्द्रीय मंत्री भाजपा के लिए सीटें जिताने की कोशिश में जुटेंगे। संगठन की ओर से इस बात के संकेत दिए गए हैं। भाजपा ने सपा, बसपा और कांग्रेस के कब्जे वाली 14 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।
बताया गया है कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सहारनपुर, नगीना और बिजनौर लोकसभा सीट पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी मिली है। वहीं कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को रायबरेली, श्रावस्ती, अम्बेडकर और मउ लोकसभा सीटों पर जीत की कवायद के लिए भेजा जायेगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मैनपुरी जिलों में कमान संभालने के लिए भेजा जायेगा। केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जौनपुर, गाजीपुर और लालगंज सीट पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी।
पार्टी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी मंत्री पहले चरण में तीन तीन दिन का प्रवास करके लोकसभा क्षेत्रों की स्थित का आंकलन करेंगे। इसके बाद पार्टी के अगले निर्देश मिलने पर वे पूरी तरह से इन लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत की जमीन तैयार करेंगे।