सत्‍येन्‍द्र जैन के जेल में वायरल वीडियो पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कसा तंज, कही ये बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियां सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तंज कसा है। भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, "केजरीवाल जी कहते थे कि हम तो कट्टर ईमानदार हैं, लेकिन वो तो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। जेल में बंद सत्येंद्र जैन को कानून की धज्जियां उड़ाकर चंपी और मसाज दिया जा रहा है। केजरीवाल जी आपका ऐसा कौन सा राज सत्येंद्र जैन के पास है, जो आप उस पर इतना मेहरबान हैं?" 

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तिहाड़ जेल में बंद मंत्री जी मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद हैं।  

 

WhatsApp Group Join Now