भाजपा ने फिर जीता गोला का मैदान, अमन गिरि 34 हजार वोटों से जीते

 | 

न्यूज नेटवर्क टुडे/ यूपी की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 34 298 वोटों के अंतराल से हराकर सीट अपने नाम कर ली।

खीरी की गोला विधानसभा के मौजूदा विधायक अरविंद गिरि की छह सितंबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद रिक्त हुई गोला सीट पर उप चुनाव कराया। भाजपा ने जहां दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरि को मैदान में उतारा, वहीं सपा ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को उम्मीदवार बनाया था। गोला उप चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान कराया गया था। गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में रविवार को वोटों की काउंटिंग हुई दोपहर में मतगणना संपन्न होते ही बीजेपी कैंप में दिवाली जैसा माहौल बन गया। भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस चुनाव में अमन गिरी को करीब 1.20 लाख और सपा प्रत्याशी को करीब 82 हजार वोट मिलेकाउंटिंग शुरू होने के बाद अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे

WhatsApp Group Join Now