बरेली के रामगंगा नगर में बीडीए की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से बने 60 मकान ढहाए

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अवैध निर्माण पर बीडीए का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बुधवार को रामगंगा नगर आवासीय योजना के अन्‍तर्गत बसायी गयी कालोनी में बीडीए की टीम ने ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई की। बीडीए की टीम सचिव योगेन्‍द्र कुमार के नेतृत्‍व में भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध रूप से निर्मित निर्माणों को ध्‍वस्‍त करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

अवैघ निर्माण हटाते वक्‍त यहां स्‍थानीय लोगों की बीडीए की टीम से तीखी नोंकझोंक भी हुयी। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में योजना के सेक्‍टर 7 में बीडीए ने अवैध निर्माणों को ध्‍वस्‍त कर दिया। आज कार्यवाही दौरान करीब 1500 वर्गमीटर भूमि पर कब्‍जा हटा दिया गया। बीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाए गए 60 मकानों को ध्‍वस्‍त कर दिया। टीम ने त्‍वरित कार्रवाई के दौरान कब्‍जा की गयी भूमि को पूरी तरह से खाली करा दिया।

पूरी कार्रवाई के दौरान पीएसी के 150 जवानों समेत भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान बीडीए सचिव योगेन्‍द्र कुमार, सचिव राजीव दीक्षित, अधीक्षण अभियन्‍ता आशु मित्‍तल, सहायक अभियन्‍ता प्रमोद कुमार, आरके चौधरी, अनिल कुमार, कमलेश्‍वर प्रसाद, रजत कुमार, वीपी सिंह मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now