BAREILLY: जल्द उद्योगों से आबाद हो सकती है 23 सालों से बंद पड़ी रबर फैक्ट्री की 13 सौ एकड़ जमीन, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की फटकार का दिखा असर

अब महाधिवक्ता शासन की ओर से मुंबई हाईकोर्ट में करेंगे पैरवी

 | 
nandi ji and rubber mill

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली रबर फैक्ट्री की जमीन जल्द ही उद्योगों से आबाद हो सकती है। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के प्रयासों के बाद अब रबर फैक्ट्री की जमीन की पैरवी मुंबई हाईकोर्ट में महाधिवक्ता करेंगे। बरेली में दो दशकों से अधिक समय से बंद पड़ी रबर फैक्ट्री की जमीन पर अब जल्द ही एसईजेड की स्थापना हो सकती है। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की पहल पर यह काम जल्द होने की उम्मीद है। यदि ऐसा हुआ तो कुछ ही सालों में रबर फैक्ट्री की बेकार पड़ी 13 सौ एकड़ जमीन पर औद्योगिक विकास दिखाई देने लगेगा।

आज से 23 साल पहले बंद हुई बरेली की रबर फैक्ट्री की 1300 करोड़ रूपये कीमत वाली जमीन के केस की पैरवी अब उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता करेंगे। यह मामला दो दशकों से अधिक समय से मुंबई हाईकोर्ट में लंबित है। पूरे मामले को लेकर राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यूपीडा के अफसरों को इस मामले में कड़ी फटकार लगायी थी। कैबिनेट मंत्री नंदी की फटकार का असर यह हुआ कि अब राज्य के महाधिवक्ता इस पूरे मामले की पैरवी शासन की ओर से मुंबई हाईकोर्ट में करेंगे। जल्द ही रबर फैक्ट्री की 13 सौ एकड़ जमीन उद्योगों से आबाद होने की उम्मीद एक बार फिर जगी है।

WhatsApp Group Join Now