उत्तराखंड में सैर का अनुष्का विराट का ये था कान्फिडेंशियल प्रोग्राम, फिर सामने आयी कैंची धाम जाने की चर्चा
न्यूज टुडे नेटवर्क। इंडियन क्रिकेट टीम के पर्वू कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का व बेटी वामिका के साथ इस वक्त उत्तराखंड की वादियों की सैर पर हैं। गुपचुप तरीके से क्रिकेट स्टार का हेलीकाप्टक्र सैनिक स्कूल के घोड़ाखाल पर लैंड हुआ। हेलीकाप्टर से उतरकर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बेटी के साथ कार से किसी रिजार्ट में समय बिताने के लिए रवाना हो गए। हालांकि विराट कोहली का ये प्रोग्राम बेहद कान्फिडेंशियल था फिर भी किसी तरह विराट का ये प्रोग्राम फैन्स के बीच लीक हो गया।
विराट की सैर में कोई खलल ना पड़े और रिजार्ट के बाहर कहीं फैन्स की भीड़ ना जुट जाए, इस लिहाज से अभी तक उस रिजार्ट का नाम भी ओपन नहीं किया गया है, जहां विराट बेटी व पत्नी के साथ रूके हैं। चर्चा है कि विराट कोहली पत्नी अनुष्का व बेटी वामिका के साथ आज बाबा नीम करौली स्थित कैंचीधाम के दर्शन करने पहुंचेंगे।
बुधवार दोपहर बाद 3.30 बजे घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के मैदान पर उतरने पर स्कूली बच्चों ने तालियां बजाकर विराट और उनके परिवार का स्वागत किया। हालांकि विराट किसी से मिले बिना ही एक कार में बैठकर रवाना हो गए। विराट, अनुष्का और उनकी बेटी के साथ एक युवती भी थी। विराट के चले जाने पर फोटो खिंचाने के लिए इंतजार कर रहे लोग मायूस होकर लौट गए। कोहली और अनुष्का ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी।