उपेक्षा से नाराज भाजपा विधायक बोले- जनता दे रही ताने, दे दूंगा इस्‍तीफा, जानिए, क्‍या है मामला

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। खड्डा से निषाद पार्टी के विधायक विवेकानंद पांडेय अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं। उन्होंने बुधवार को हुई समन्वय बैठक में क्षेत्र की बिजली समस्याओं को उठाया। चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा होती रही तो मैं अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा।

कुशीनगर कलेक्ट्रेट में बुधवार को डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई। इस दौरान खड्डा विधानसभा से भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के विधायक विवेकानंद पांडेय, सदर विधायक मनीष जायसवाल, हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय गोंड ने बिजली की समस्या उठाई।

विधायक बोले-ताना दे रही जनता

विधायकों ने एक स्वर में कहा कि जर्जर तार, पोल आदि के कारण जिले में 18 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। विभागीय अधिकारी कान बंद कर बैठ जाते हैं। फोन तक नहीं उठाते हैं। क्षेत्र की जनता उन्हें ताने दे रही है।

दूसरे विधायकों ने भी किया समर्थन

खड्डा विधायक आगे कहा, "एक पूर्व विधायक मेरे क्षेत्र की जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से बरगला रहे हैं। लिहाजा अगर बिजली समस्या दूर नहीं होती है तो हम इस्तीफा देने को मजबूर होंगे। इसका सभी विधायकों ने एक स्वर से समर्थन दिया। इसके अलावा बैठक में सड़क, पानी, नाली आदि की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर सीडीओ गुंजन द्विवेदी, राधेश्याम पांडेय, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।  

WhatsApp Group Join Now