जगन्नाथ पुरी दर्शनों के साथ ही देश के इन प्रिसिद्ध तीर्थ स्थलों तक पहुंचाएगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए, शेड्यूल और किराया

न्यूज टुडे नेटवर्क। भारत में पहली बार भारत गौरव दर्शन के लिए रेलवे ने पहल की है। नए साल के तोहफे के रूप में रेलवे ने देश के तीर्थ स्थानों तक श्रद्धालुओं को सीधे पहुंचाने के लिए व्यवस्था की है। जगन्नाथ पुरी यात्रा के लिए रेलवे ने पर्यटक ट्रेन शुरू की है। जगन्नाथ पुरी के दर्शनों के साथ साथ इस ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रद्धालु वाराणसी, ओडिशा और झारखंड के प्रिसिद्ध मन्दिरों के दर्शन भी कर पाएंगे। वहीं भारत की पारंपरिक सांस्कृतिक और प्राचीन विरासत से भी रूबरू होंगे। रेलवे ने इस विशेष ट्रेन की शुरूआत कर दी है।

श्री जगन्नाथ यात्रा ट्रेन का शुभारंभ 25 जनवरी से हो गया है। रोटेशन के अनुसार यात्रियों को इस ट्रेन में टिकट आरक्षित किए जाएंगे। आनलाइन बुकिंग समेत आफलाइन टिकट देने की भी व्यवस्था की गयी है। जिन स्टेशनों पर इस ट्रेन का पड़ाव है वहां से यात्री सीधे टिकट खरीद सकते हैं ट्रेन सीट बुक करा सकते हैं। यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होकर एक फरवरी को दिल्ली वापस आएगी। आप सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलने के बाद आप अलीगढ़, गाजियाबाद, टूंडला, कानपुर, इटावा और लखनऊ स्टेशनों पर इस ट्रेन पर चढ़ व उतर सकते हैं।

ये होगा किराया खर्च
अगर आप श्री जगन्नाथ यात्रा ट्रेन के जरिए यात्रा करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको करीबन 17655 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की शुरूआत 17655 रुपए से होगी। इस पैकेज के जरिए यात्री 7 रात 8 दिन की यात्रा करेंगे। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं।
रूट की जानकारी
यात्रा का सबसे पहला पड़ाव वाराणसी होगा। इस शहर में पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर गंगा नदी के घाटों से जोड़ने वाला गलियारों को देखेंगे। साथ ही साथ, इस यात्रा में पर्यटक नदी के तट पर की जाने वाली आरती का भी हिस्सा बनेंगे। इसके बाद ट्रेन झारखंड जाएगी और यात्री यहां के प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद पुरी की यात्रा होगी। यहां पर यात्रियों के लिए होटलों में दो रात ठहरने का प्रबंध किया गया है। इस दौरान पर्यटकों को पुरी के गोल्डन बीच, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क में सूर्य मंदिर के साथ भुवनेश्वर के मंदिरों को देखने का अवसर मिलेगा। इस सफर का आखिरी डेस्टिनेशन गया होगा, जहां पर यात्री विष्णुपद मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद ट्रेन अपना वापसी का सफर तय करेगी।