बरेली में रामगंगा नदी के दलदल में फंसी तमाम गायें, पुलिस-एनडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क/ यूपी के बरेली में पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने रामगंगा नदी के दलदल में फंसी गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सीबीगंज इलाके में  बचाव अभियान दूसरे दिन समाप्त हो गया।

पुलिस और गौरक्षा टीमों ने आधी रात को रेस्क्यू ऑपरेशन न चलाया होता तो बरेली में न जाने कितनी गायें रामगंगा के दलदल से कभी बाहर नहीं निकल पातीं। थाना सीबीगंज क्षेत्र में गांववालों ने तमाम गायों को नदी के दलदल में फंसा देखा था। दलदल इतना खतरनाक कि गौवंश जितना निकलने की कोशिश कर रहे थे, उतने ही जानलेवा कीचड़-दलदल में फंसते जा रहे थे। सूचना पर हिंदू संगठनों के साथ थाना सीबीगंज पुलिस पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। हालात ज्यादा गंभीर दिखे तो एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। बुधवार रात से गुरुवार को पूरा दिन राहत एवं बचाव टीमें गायों को दलदल से निकालने की कोशिश में जुटी रहीं। 16 घंटे की मशक्कत के बाद बचाव दलों को कामयाबी मिली और 15 से अधिक गायों को सुरक्षित दलदल से बाहर निकाल लिया गया। इंस्पेक्टर सीबीगंज ओपी गौतम ने मीडिया को बताया कि दूसरे दिन ड्रान की मदद से भी रामगंगा के दलदल को देखा गया। कोई और गाय दलदल और कीचड़ में फंसी नजर नहीं आई तो रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। गांववालों का कहना है कि इलाके में आवारा घूम रहे गौवंशीय पशु अक्सर इस तरह से नदी के दलदल में फंस जाते हैं। स्थानीय लोग कोशिश के बाद भी जब गायों को बाहर नहीं निकाल सके तो अबकी पुलिस की मदद लेनी पड़ी।