चाचा शिवपाल को अखिलेश का जवाब- जहां जाना है जाओ...
न्यूज टुडे नेटवर्क। समाजवादी पार्टी में चाचा भतीजे के बीच छिड़ी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को चिट्ठी लिखकर आखिरी ताकीद कर दी है। वहीं सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर को लेकर भी सपा ने बड़ा फैसला ले लिया है। सपा की ओर से दोनों नेताओं को चिट्ठी लिखी गयी है। सियासी गलियारों में सपा अध्यक्ष की इस चिट्ठी को आखिरी चिट्ठी के तौर पर देखा जा रहा है।
पार्टी ने दोनों को पत्र लिखा है। कहा है, "जहां ज्यादा सम्मान मिले वहां जाइए, आप दोनों आजाद हैं। पार्टी ने शिवपाल के लिए पत्र में लिखा, "माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।"
ओपी राजभर को कहा- आप बीजेपी को मजबूत कर रहें
पार्टी ने ओपी राजभर को लिखे पत्र में कहा, "आपका बीजेपी से गठजोड़ है। सपा लगातार बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है। ओपी राजभर आप बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। अगर सम्मान ज्यादा नहीं मिल रहा है। तो आप भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।"