अखिलेश ने फिर संभाली समाजवादी पार्टी की कमान, राष्ट्रीय अधिवेशन में ताजपोशी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी के रामाबाई अम्बेडकर स्थल पर चले रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव को एक बार फिर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस बात की जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने मंच पर निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुये दी है। 

अखिलेश के नाम को ऐलान करते हुए प्रो.रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन के प्रक्रिया की काफी पहले शुरूआत हो गयी थी। 20 तारीख को प्रदेश के लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई । जिसमें अखिलेश यादव के नाम का तीन प्रस्ताव आया।

इन तीनों नामिनेशन में पार्टी के सक्रिय सदस्यों ने हिस्सा लिया था। जो प्रस्ताव आये थे उनमें माता प्रसाद पाण्डेय,अभय सिंह,रविदास मेहरोत्रा,राजेंद्र चौधरी,मनोज पाण्डेय समेत कई विधायक शामिल थे। प्रो.रामगोपाल यादव यह जानकारी बतौर चुनाव अधिकारी दी है।

WhatsApp Group Join Now