आगरा: मन्दिर घुमाने के बहाने युवती को साथ ले गया युवक, जबर्दस्ती पर मचा शोर तो ग्रामीणों ने धुन डाला

न्यूज टुडे नेटवर्क। आगरा में देर रात तकरीबन 9 बजे कार के अंदर से एक युवती की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। अनहोनी की आंशका के चलते सुनसान सड़क पर चल रही कार का ग्रामीणों ने पीछा कर घेर लिया। कार का दरवाजा खोला तो अंदर एक युवती बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। एक युवक युवती के हाथ को पकड़ा था। जबकि दूसरा युवक बगल में बैठा था। इस दौरान ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी। जबकि दूसरा युवक ग्रामीणों को चकमा देकर भाग हो गया। घटना सोमवार देर रात थाना पिनाहट के चचिहा रोड क्षेत्र की है।

युवती ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बटेश्वर मंदिर घूमने के लिए आई थी। मगर, दोस्त उसे दिन भर पिनाहट चंबल घाटी के बीहड़ में ही घुमाते रहें। जब घर वापस जाने की बात कही तो उसे गुमराह करते रहे।कुछ दूरी जाने के बाद दोनों युवक कार के अंदर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। मैं जान बचाने के लिए आधे घंटे से चिल्ला रही थी।

बताया जा रहा है कि युवती (20) बाह की रहने वाली है। वह परिवार के साथ एत्माद्दौला के रामबाग में रहती है। फोन पर बातों से छह माह पहले उसकी दोस्ती फतेहाबाद के एक युवक से हुई। सोमवार को बटेश्वर मंदिर जाने का प्लान था। यह कहकर युवक ने उसे फतेहाबाद बुलाया था। दोनों फतेहाबाद से कार से मंदिर के लिए निकले थे। मगर, युवक उसे दिन भर इधर-उधर घुमाता रहा। शाम को जब उसने युवक से घर छोड़ने को कहा तो वह गुमराह करता रहा। रात को वह उसे सुनसान जगह पर ले जा रहा था। इससे वह घबरा गई थी। युवक ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। इसलिए उसने चलती कार में शोर मचा दिया।
ग्रामीणों ने पकडे़ गए युवक से युवती के बारे में पूछा तो पहले तो गुमराह करने का प्रयास करता रहा। काफी पूछताछ के बाद युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ आया था। युवती को पिनाहट छोड़ना था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।