तीन दिन की बारिश के बाद बर्बाद फसल देखकर खूब रोये किसान, हुआ लाखों का नुकसान
न्यूज टुडे नेटवर्क। बीते कई दिनों से हो रही बारिश ने किसानों को खूब रुलाया है। मंगलवार को आखिरकार बारिश थम गई और मौसम साफ हो गया, लेकिन बारिश अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गई है। खेत के खेत जलमग्न हो गए और धान की फसल बिछ गई। वहीं किसान अपनी बर्बादी का मंजर देखकर खून के आंसू रो रहा है।
दरअसल, बेमौसम और तेज बरसात होने से जन जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया था। बरसात से किसानों की हजारों एकड़ फसलें जलमग्न हो गईं। जिनमें से सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ है। इसके अलावा मिर्च और उड़द आदि फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं बरेली में रामनगर ब्लॉक के भूरीपुर गांव में भी सैकड़ों बीघा धान की फसल बारिश और तेज हवा के कारण खेतों में ही गिर गई है।
मंगलवार को मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो किसान अपने-अपने खेतों में पहुंचे। जहां अपने आंसू पोंछते हुए जलमग्न खेतों से धान की फसल को किसी तरह बाहर निकालना शुरू किया। कई किसान तो ऐसे हैं, जिनकी कटी फसल खेतों में पड़ी थी, लेकिन बारिश ने उनकी बर्बादी की कहानी लिख दी और खेतों में पानी भरने से उनकी धान की फसल जमने लगी।