ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद पिछड़े वर्ग के अधिकारों पर ये बोले डिप्‍टी सीएम

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पिछड़े वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। यूपी में नगर निकाय चुनावों को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब चुनाव कराने को लेकर गेंद सरकार के पाले में है। हाईकोर्ट ने सरकार को बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम को मुख्‍यमंत्री हाईकोर्ट के फैसले को लेकर मंत्रिमंडल व अफसरों के साथ बैठक कर सकते हैं। हाईकोर्ट के फैसले के तुरन्‍त बाद डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट सामने आया है।

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके कहा कि उच्‍च न्‍यायालय के आदेश का विस्‍तृत अध्‍ययन कर विधि विशेषज्ञों परामर्श के बाद सरकार के स्‍तर पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। परंतु पिछड़े वर्ग के अधिकारों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री मंगलवार शाम को बैठक कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now