ऋषभ पंत के बाद अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर आया उर्वशी रौतेला दिल
न्यूज टुडे नेटवर्क। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दोनो मुकाबले में भरपूर रोमांच देखने को मिला। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में कई तरह की अजीबोगरीब घटनांए भी दिखी हैं। उनमें से एक उर्वशी रौतेला को लेकर भी है जिन्हें फैंस लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें, उर्वशी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए दोनो मुकाबले में स्टेडियम में मौजूद रहीं। पहले ऋषभ पंत के आउट होने के बाद उर्वशी पर फैंस टूट पड़े और उन्हें मैदान में बैन करने की मांग की जाने लगी। उसके बाद अब सुनने में आ रहा है कि उर्वशी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की दीवानी हो गई हैं।
उर्वशी ने नसीम शाह का शेयर किया वीडियो
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे मैच में उर्वशी स्टेडियम में मौजूद थी। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि नसीम शाह और उर्वशी रौतेला एक-दूसरे को देखकर हंस रहे हैं।
उसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नसीम शाह की वीडियो शेयर कर दी, जिसमें नसीम हंसते हुए नजर आ रहें हैं और उर्वशी भी नजरें चुराकर स्माइल कर रही हैं। इंस्टा स्टोरी को देखने के बाद मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। वहीं, कई फैंस ने इसको लेकर नाराजगी भी जताई। उर्वशी की स्टोरी देखने के बाद ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस को नसीम शाह पर क्रश हो गया है।