जोशीमठ के बाद अब यूपी के इस शहर पर आया संकट, जानिए, कयों पड़ रहीं मकानों में दरारें

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बागपत (उत्तर प्रदेश)। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने के मामले में प्रशासन द्वारा करायी गयी जांच में सामने आया है कि पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण ऐसा हुआ है। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले के कुछ मकानों में दरार आने के मामले में डीएम बागपत राजकमल यादव के अनुसार, ‘‘पानी की पाइप लाइन से पानी रिसाव के कारण मकानों में दरारें आई हैं। कुछ लोगों ने नगर पालिका को सूचित किए बगैर पाइपलाइन से निजी कनेक्शन लिया हुआ है, उन्हीं में से किसी में पानी रिसाव हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा पानी की पतली पाइपों का उपयोग किया गया है, संभव है कि इन पाइपों पर दबाव पड़ने के कारण रिसाव हो रहा हो। उन्होंने बताया कि पानी के रिसाव के कारण इलाके के पांच-छह मकानों में दरारे आई हैं। फिलहाल, पानी के रिसाव को बंद करा दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आ गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा दरार आने वाले मकानों का निरीक्षण कर राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए गये थे।

WhatsApp Group Join Now