लखनऊ में 11 साल बाद 81वें इंडियन रोड कांग्रेस का नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 11 साल बाद इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) का 81वां अधिवेशन शनिवार को शुरू हो गया। इस अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, मुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा उपस्थित हुए। 

शनिवार को शुरू हुए 81वें अधिवेशन में देश-विदेश 1600 से अधिक डेलीगेट्स शामिल हुए हैं । विभिन्न सत्रों में भविष्य की सड़कें और सड़क निर्माण की तकनीकी पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। 

अधिवेशन के दौरान हाइवे रिसर्च बोर्ड (एचआरबी) की बैठक में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, अनुसंधान संस्थान, आईआईटी एवं प्राइवेट सेक्टर के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक के दौरान रोड सेक्टर के विकास एवं अनुसंधान के संबंध में जमीनी स्तर पर शोध के रिजल्ट एवं तकनीकी के हस्तांतरण के मैकेनिज्म विकास पर विचार विमर्श किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub