एडीजी ने उतारा पुलिस वालों का REEL वीडियो बनाने का खुमार, जारी कर दिया ये कड़ा आदेश

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पुलिस वालों के इंस्‍टा रील्‍स बनाने के खुमार को एडीजी ने उतार दिया है। अब पुलिसकर्मी वर्दी में रील्‍स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल नहीं कर पाएंगे। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया वर्दी में रील्‍स और म्‍यूजिक रीमिक्‍स वीडियो बनाकर वायरल करने का स्‍वैग जोरों से चल रहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस के आला अफसरों ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। एडीजी बरेली ने इस तरह के वीडियो बनाकर वायरल करने पर रोक लगा दी है।

पिछले काफी दिनों में महिला पुलिसकर्मियों के कई वीडियो सोशल और रील्‍स इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर वायरल होते रहे हैं। कई वीडियोज में लेडी कांस्‍टेबल अवैध हथियारों के साथ भी नजर आयीं थीं जिन पर विभागीय कार्रवाई भी की गयी थी। वहीं बरेली के बहेड़ी थाने में पुलिस वालों के बीच हुए बवाल और गोलीकांड की किरदार लेडी कांस्‍टेबल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस विभाग की छवि खराब हो रही है।

अब बरेली के एडीजी राजकुमार ने इस मसले पर सख्‍त रूख अख्त्यिार कर लिया है। एडीजी ने साफ कहा है कि वर्दी में ऐसी वीडियो या रील्‍स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्‍त कार्रवाई की जायेगी। एडीजी ने इस बारे में बाकायदा आदेश जारी किया है। आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि वर्दी में वीडियो बनाकर सार्वजनिक प्‍लेटफार्म पर शेयर करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नियमों का उल्‍लंघन ना करें। जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। एडीजी जोन ने इसे सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए इंटरनेट का दायरा भी तय किया है।

मुरादाबाद की कांस्‍टेबल निलंबित

मुरादाबाद जिले में भी एक लेडी कांस्‍टेबल ने ड्यूटी के दौरान इसी तरह की वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अफसरों को इसकी भनक लगते ही तुरंत उस लेडी कांस्‍टेबल को निलंबित कर दिया है। लेडी कांस्‍टेबल को ड्यूटी के दौरान अनुशासन तोड़ने के आरोप में निलंबित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now