बरेली पीलीभीत हाईवे पर रोडवेज बस से गैस सिलेंडर लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत
न्यूज टुडे नेटवर्क। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार हादसे का सबब बनी। सवारियों से भरी रोडवेज बस और रसोई गैस सिलेंडर लदे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि सवारियों को मामूली चोट आईं। इसके बाद सभी गंतव्य को रवाना हुए।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे हुआ। सवारियों से भरी एक रोडवेज बस बरेली से पीलीभीत की तरफ आ रही थी। इधर, सिलेंडर लदा ट्रक बरेली की तरफ जा रहा था। बरेली हाईवे पर आईएमए भवन के पास पहुंचते ही दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई।
बस और ट्रक में सवार लोगों को मामूली चोट आई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ललौरीखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों से हादसे के बारे में जानकारी की। बता दें कि हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार हादसे का कारण बन रही है। दो दिन पहले ही एक ईको डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें नौ श्रमिक घायल हो गए थे। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।