अयोध्या में स्वर कोकिला की याद में स्थापित होगी कांस्य की विशाल वीणा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। राम नगरी अयोध्या की सुंदरता और भी बढ़ने वाली है। राम नगरी को विकसित करने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार जुटी हुई है। इसी कड़ी में अयोध्या में अब भारत रत्न और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की याद में भव्य वीणा लगाई जा रही है। यह वीणा अयोध्या के लता मंगेशकर चौराहे पर लगाई जाएगी। अयोध्या के मुख्य प्रवेश द्वार नया घाट को हाल में ही लता मंगेशकर चौराहा घोषित किया गया था। मिल रही जानकारी के मुताबिक वीणा की चौड़ाई 10 फीट की है जबकि वजन 14 टन है। वहीं, इसकी लंबाई लगभग 40 फीट है। इसे 70 कलाकारों ने तैयार किया है। वीणा पर माता सरस्वती और लक्ष्मी के साथ दो मोर भी बने हुए हैं। 

लता मंगेशकर चौराहे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहले माना जा रहा था कि यहां लता मंगेशकर के मूर्ति स्थापित होगी। लेकिन अब यहां वीणा को स्थापित किया जाएगा। वीणा शुक्रवार शाम अयोध्या भी पहुंच गई है। इतना ही नहीं, इस चौराहे पर लाइट और साउंड के भी समन्वय की व्यवस्था की जा रही है ताकि लता मंगेशकर के द्वारा गाए गए राम भजन को श्रोताओं तक पहुंचाया जा सके। जानकारी के मुताबिक इस वीणा को नोएडा से अयोध्या पहुंचने में 3 दिन लगे हैं। जबकि से राम सुतार फाइन आर्ट लिमिटेड कंपनी की ओर से तैयार किया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर को योगी आदित्यनाथ इस चौराहे का उद्घाटन करेंगे। इस चौराहे को विकसित करने में करीब 8 करोड रुपए की लागत आई है। 

वीणा पूरी तरह से कांस्य की बनी हुई है। कभी-कभी इसकी सफाई भी करनी पड़ेगी। इसकी आयु सैकड़ों साल हो सकती है। दावा किया जा रहा है कि वीणा बनाने से पहले वीणा वादकों से मुलाकात की गई थी। उसके बाद इसे बनाने का निर्णय लिया गया था। वीणा बनाने से पहले इसे समझा गया है। इस चौराहे पर लता मंगेशकर के भजन हर पल गूंजेंगे। 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन है। यही कारण है कि इस बात की उम्मीद है कि योगी आदित्यनाथ इस चौराहे का उद्घाटन 28 सितंबर को कर सकते हैं। आपको बता दें कि लता मंगेशकर भारत की सुप्रसिद्ध गायिका रही है। इसी साल 6 फरवरी को उनका निधन हो गया था।

WhatsApp Group Join Now