बरेली में दिखेगी पहाड़ी संस्‍कृति की झलक, भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ ये प्रख्‍यात आयोजन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कुछ दिनों के लिए पहाड़ की समूची संस्‍कृति नजर आने वाली है। जिसमें पहाड़ी पकवानों से लेकर पहाड़ी वेशभूषा, पहाड़ी नृत्‍य और लोकगीतों का संगम मैदानी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। बरेली क्‍लब मैदान में शुक्रवार को उत्‍तरायणी मेले का शुभारंभ हो गया। इस मेले में उत्‍तराखंड की अनोखी छटा बरेलीवासियों को देखने को मिलेगी। बरेली क्‍लब मैदान में भूमिपूजन के साथ उत्‍तरायणी मेले का आगाज हो गया। उत्‍तरायणी मेला कमेटी के अध्‍यक्ष प्रमोद बिष्‍ट और संचालन महामंत्री दिनेश चंद्र पंत ने मेला आयोजन के बारे में जानकारी दी।

बताया कि इस बार 27वां उत्तरायणी मेला का आयोजन होने जा रहा है। दो साल मेला कोरोना की वजह से नहीं लग सका था। सभी स्टाल तैयार हो गए हैं। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूरन दानू ने बताया कि अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून, हल्द्वानी की टीमें मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगी। हर साल की भांति इस बार भी लोगों को पहाड़ में बनने वाली बाल मिठाई से लेकर जरूरत का सामान यहां मिलेगा। लोगों को साल भर इस मेले का इंतजार रहता है।

WhatsApp Group Join Now