रुहेलखंड विश्वविद्यालय में खुले 6 ओपन जिम, कुलपति बोले-फिट रहो और आगे बढ़ो
-फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने में जुटा रुहेलखंड विवि प्रशासन, स्टूडेंट के साथ यूनिवर्सिटी स्टाफ को भी जिम से मिलेगा हेल्थ लाभ
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने 6 ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा विवि में अलग-अलग जगहों पर शुरू कराए गए ओपन जिम फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है।
ओपन जिम के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कुलपति प्रो. सिंह ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास हो सकता है। स्टूडेंट को चाहिए कि वह ओपन जिम का इस्तेमाल कर स्वयं को स्वस्थ बनाए रखें। ओपन जिम विश्वविद्यालय में पीजी छात्रावास, मुख्य छात्रावास, महिला छात्रावास विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, क्रीडा स्थल आदि जगहों पर शुरू किए गए हैं।
स्टूडेंट और विवि स्टाफ स्वास्थ्य के साथ कैंपस में आने वाले अन्य लोगों के स्वास्थ्य संवर्धन में ओपन जिम लाभ पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, क्रीड़ा सचिव डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर जेएन मौर्य, प्रोफेसर एस के पांडे, प्रोफेसर संजय गर्ग, प्रोफेसर पी बी सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉक्टर ए के सिंह, प्रोफेसर सरबजीत सिंह बेदी, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव सुनीता यादव, ओपी मिश्र, तपन वर्मा, संजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।