6 AM to 6 PM: पढ़ना न भूलें आज की प्रमुख खबरें ( वीडियो बुलेटिन देखने के लिए खबर के लिंक पर क्लिक करें )
यूपी में बिजली दरों में कटौती, उपभोक्ताओं को राहत
न्यूज टुडे नेटवर्क ! योगी सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है। सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है। प्रदेश में अब घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े छह रुपये तय कर दी गई है। जनता को राहत देने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली दरों में कटौती की है। नई दरों के हिसाब से घरों में 300 यूनिट से अधिक बिजली करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट का बिल चार्ज होगा। इसी तरह 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मिलेगी। यूपी विद्युत नियामक आयोग के नए फैसले से प्रदेश के 1.39 करोड़ गरीब उपभोक्तालओं को लाभ होगा। अभी तक उपभोक्तारओं से 3.35 रुपए टैरिफ चार्ज होता था, जो अब घटाकर 3 रुपए कर दिया गया है।
15 अगस्त पर हवाई हमले का खतरा
स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी ग्रुप देश में गड़बड़ी की बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट है कि 15 अगस्त के दौरान आतंकी समूह एयर अटैक जैसी घटना भी कर सकते हैं। खतरा भांपकर देश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कारणों से 16 अगस्त तक किसी भी तरह के मानव रहित प्लेन, ड्रोन, हैंड ग्लाइडर, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट आदि के उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पैरा जंपिंग तक को भी प्रतिबंध के दायरे में रखा गया है। दिल्ली के अलावा देश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी 15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पश्चिमी यूपी में विशेष सतर्कता के निर्देश पुलिस जारी किए गए हैं। कांवड़ यात्रा, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर बरेली में पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है। प्रमुख इलाकों में पुलिस-आरएफ का पैट्रोलिंग ऑपरेशन जारी है।
दिन-दोपहर, दबंगों का कहर
यूपी के बरेली में दबंग हमलावरों ने घरों में घुसकर महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटा और फिर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। महिलाओं पर हमले की घटना थाना शाही क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की बताई गई है। दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय के हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि हमलावर घर के अंदर महिलाओं से मारपीट कर रहे हैं। चीख-पुकार के बाद भी गांव के लोग महिलाओं को बचाने के लिए आगे नहीं आया। पीड़ित पक्ष कार्रवाई के लिए पुलिस में दस्तक दी है।
कौन बनेगा जिलाध्यक्ष, बरेली सपा में फिर उठापटक
यूपी की चुनावी राजनीति में शिकस्त पर शिकस्त खा रही समाजवादी पार्टी अपने संगठन मैनेजमेंट में भी बुरी तरह पिछड़ रही है। पार्टी की हालत कुछ ऐसी है कि निकाय चुनाव सिर पर हैं और जिलों में उसका पार्टी संगठन ही भंग पड़ा है। बरेली जिले की कहानी तो और भी अजीब है। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी हाईकमान ने शिवचरण कश्यप को बरेली जिलाध्यक्ष की कुर्सी सौंपी थी। शिवचरण अपनी टीम बना ही पाए थे कि पूरा प्रदेश संगठन भंग कर दिए जाने से उनकी भी कुर्सी चली गई। बरेली सपा का नया जिलाध्यक्ष कौन बनेगा, इसे लेकर नेताओं में फिर रस्साकशी शुरू होने की खबर है। जिले में पार्टी पहले से ही घड़ेबंदी का शिकार है। ऐसे में जिलाध्यक्ष कौन बनेगा, इसे लेकर अंदरखाने नेताओं में भारी गोलबंदी चल रही है। फिलहाल जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शिवपाल को छोड़ अखिलेश के साथ आए पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार और पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्या के नाम दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं।
बरेली लूटने आए थे हापुड़-गाजियाबाद के चोर
बरेली पुलिस ने हापुड़ और गाजियाबाद के ऐसे संगठित अपराधी गिरोह का परदाफाश किया है, जो बंद मकानों में वारदातों को अंजाम देते थे। बरेली के पॉश इलाके डीडीपुरम में चोरों के इसी समूह ने एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की थी। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और उसी फुटेज की मदद से पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चोरों के गिरोह में शामिल हापुड़ और गाजियाबाद के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें हापुड़ के पिलखुवा कस्बे का ऐसा शख्स भी शामिल है, जो चोरी का माल-जेवर खरीदता था। एक अपराधी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पूछताछ में पता लगा है कि ये अपराधी अगर पकड़े न जाते तो बरेली में ताबड़तोड़ वारदातें कर सबकी नींद हराम कर देते।
बरेली की शख्सियत सुरमा किंग हसीन हाशमी
बरेली की सुरमा पूरे देश में मशहूर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने वाले आखिर कौन हैं। आज हम आपको बता रहे हैं बरेली की एक ऐसी शख्सियत के बारे में जिन्होंने पूरे देश में बरेली का नाम रोशन किया है। एम हसीन हाशमी को बरेली की खास शख्सियत के तौर पर पहचाना जाता है। हसीन हाशमी पाकिस्तान के रहने वाले थे और 1947 के बंटवारे के बाद बरेली आकर बसे थे।
देश के सुरमा जगत में हसीन हाश्मी की पहचान एक कारोबारी के तौर पर रही है. लेकिन साहित्य-अदबी जगत में वह इससे बेहद दिल से जुड़े माने जाते रहे हैं. बरेली शहर में कई बड़े मुशायरों का आयोजन करते रहे हैं. इसलिए देश-दुनिया के तमाम शायरों से उनके अच्छे रिश्ते थे