बदायूं में मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र गंगा में डूबे, 3 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
लापता मेडिकल स्टूडेंट जौनपुर, हाथरस और बलिया के रहने वाले
महाशिवरात्रि के दिन कछला घाट पर गंगा स्नान करने गए थे छात्र
स्नान वाले स्थान से दूर नदी में नहाने उतरे तो गहरे जल में डूबे
पुलिस और गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अफसर मौके पर
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बदायूं में महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा स्नान करने गए मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र गहरे जल में डूब गए। पुलिस और गोताखारों ने दो छात्रों को नदी से निकाल लिया,जबकि तीन छात्र अभी लापता बताए गए हैं। बाकी छात्रों की तलाश में पुलिस और गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लापता छात्र जौनपुर, हाथरस और बलिया जिले के बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, बदायूं मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र अंकुश गहलोत निवासी भरतपुर राजस्थान, प्रमोद यादव निवासी गोरखपुर, नवीन सेंगर निवासी हाथरस, पवन यादव निवासी बलिया और जय मौर्य निवासी जौनपुर ने महाशिवरात्रि के दिन गंगा स्नान की योजना बनाई थी। पांचों छात्र करीब 12 किमी दूर स्थित कछला घाट पहुंचे और स्नान करने वाले स्थान से दूर श्मशान घाट के पास जाकर नदी में उतर गए। पानी गहरा होने की वजह से पांचों छात्र गंगा नदी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो घाट पर तैनात पुलिस गोताखोरों के साथ वहां पहुंचकर छात्रों की तलाश में जुट गई। हादसे का पता होते ही डीएम बदायूं मनोज कुमार सिंह और एसएसपी ओपी सिंह कछला घाट पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग में जुट गए हैं। इंस्पेक्टर उझानी मनोज सिंह ने बताया है कि पुलिस और गोताखारों ने अंकुश गहलौत और प्रमोद यादव को नदी से निकालकर इलाज के लिए बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। छात्र नवीन सेंगर, पवन यादव और जय मौर्या की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्कयू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।