यूपी के 2700 गैरहाजिर डाक्टरों पर गिर सकती है गाज, डेंगू मलेरिया की रोकथाम को डिप्टी सीएम की क्लास

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली मंडल समेत प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में डेंगू मलेरिया के प्रकोप के बीच डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने लगातार गैर हाजिर चल रहे डाक्टरों को चेतावनी दी है। बरेली दौरे के बीच डिप्टी सीएम ने गैरहाजिर डाक्टरों को चेताया। अभी तक की जांच के अनुसार प्रदेश के 2700 से ज्यादा डाक्टर स्वास्थ्य विभाग के रडार पर हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। बरेली दौरे पर आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों को बताया कि अभी तक लापरवाह 60 डाक्टरों को बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं बाकी को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा गया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो ऐसे डाक्टरों को बाहर का रास्ता दिखाकर उनकी जगह नए डाक्टरों की तैनाती की जायेगी।

उप मुख्यमंत्री के कड़े रूख के बाद बरेली मंडल में भी 15 ऐसे डाक्टरों को चिन्हित किया गया है, जो लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं। इन डाक्टरों की सूची जेडी हेल्थ के द्वारा शासन को भेजी जा चुकी है। सभी नोटिस भी भेजा गया है, लेकिन जवाब नहीं मिला है। अधिकारियों के मुताबिक दोबारा रिमाइंडर नोटिस भेजा जाएगा, फिर भी जवाब नहीं मिला तो सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखा जायेगा।

बरेली मंडल में बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया के मामलों पर चिंता जताते हुए डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी रोकथाम के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैक, टेस्ट और ट्रीटमेंट के फार्मूले पर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा। बदायूं में डेंगू के सर्वाधिक 251, बरेली में 185, पीलीभीत में 109 और शाहजहांपुर में 98 केस होने की जानकारी डिप्टी सीएम को दी गई। बदायूं और बरेली के सीएमओ को रोकथाम संबंधी गतिविधियों में उन्होंने तेजी लाने के निर्देश दिए।

मलेरिया में बरेली में सर्वाधिक 3,158, शाहजहांपुर में 495, पीलीभीत में 492 और बदायूं में 22 केस की रिपोर्ट मिली। डिप्टी सीएम ने बरेली में मलेरिया के रिकॉर्ड केस मिलने पर चिंता जताते हुए प्रभावित इलाकों में नियमानुसार कार्रवाई व जागरूकता के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अकेले बरेली में अभी तक मलेरिया के सर्वाधिक तीन हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं। इसके अलावा शाहजहांपुर में 495, पीलीभीत में 492 और बदायूं में मलेरिया के 22 मरीज मिले हैँ।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां डाक्टरों की कमी है वहां वाक इन इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाए। बरेली के तीन सौ बेड अस्पताल को पूरी क्षमता से चलाने के लिए सीएमओ विश्राम सिंह ने डिप्टी सीएम से मानव संसाधन मुहैया कराने की डिमांड की, जिस पर उन्होंने प्रस्ताव भेजने को कहा है।

WhatsApp Group Join Now