देहरादून-उत्तराखंड की बेटी ने जीती हिमालयन रेस, 35 प्रतिभागी को चटाई धूल

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज फिर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन हो गया। उत्तराखंड टूरिज्म एमटीबी हिमालयन रेस महिला वर्ग में उत्तराखंड की पूनम राणा ने पहले स्थान पर कब्जाा करते लिए रेस जीत ली। बता दें कि दूसरी रुस्तमजी बीएसएफ उत्तराखंड टूरिज्म एमटीबी हिमालयन रेस महिला वर्ग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों
 | 
देहरादून-उत्तराखंड की बेटी ने जीती हिमालयन रेस, 35 प्रतिभागी को चटाई धूल

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज फिर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन हो गया। उत्तराखंड टूरिज्म एमटीबी हिमालयन रेस महिला वर्ग में उत्तराखंड की पूनम राणा ने पहले स्थान पर कब्जाा करते लिए रेस जीत ली। बता दें कि दूसरी रुस्तमजी बीएसएफ उत्तराखंड टूरिज्म एमटीबी हिमालयन रेस महिला वर्ग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। महिला वर्ग की रेस 35 किमी लंबी थी। यह देहरादून से शुरू होकर किलमाड़ी हाथीपांव होते हुए वापस देहरादून में खत्म हुई। पर्यावरण सुरक्षा-स्वस्थ रहें और महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत रविवार को पवेलियन मैदान से इस रेस की शुरुआत हुई।

देहरादून-उत्तराखंड की बेटी ने जीती हिमालयन रेस, 35 प्रतिभागी को चटाई धूल

2 घंटे 11 मिनट 14 सेकेंड जीती पूनम राणा

महिला वर्ग में उत्तराखंड की पूनम ने 2 घंटे 11 मिनट 14 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान पाया। पुरुष वर्ग में 51 और महिला वर्ग में 35 प्रतिभागी शामिल हैं। वहीं उत्तराखंड की जेसिका रावत 2 घंटे 14 मिनट का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरी नंबर पर आयीं महिला कांस्टेबल बीएसएफ की वीना ने 2 घंटे 36 मिनट में यह रेस पूरी की। पुरुष वर्ग में बीएसएफ के 10, सेना, आईटीबीपी और सीआईएसएफ के 6-6 प्रतिभागी शामिल हैं। दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद, हरियाणा से भी युवा शामिल हुए। पुरुष वर्ग की रेस 350 किमी लंबी है।