हल्द्वानी-नशे के लिए वाहन चोर बन गया लालकुआं का ये युवक, चोरी की बाइकों का जखीरा देख पुलिस भी रह गई दंग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज ऊधसिंह नगर पुलिस ने एक बड़ा वाहन चोर का खुलासा किया। लंबे समय बाद आखिरकार आज रुद्रपुर पुलिस के हाथ सफलता लगी। चेकिंग के दौरान रामपुर रोड पर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ लालकुआं निवासी वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही
 | 
हल्द्वानी-नशे के लिए वाहन चोर बन गया लालकुआं का ये युवक, चोरी की बाइकों का जखीरा देख पुलिस भी रह गई दंग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज ऊधसिंह नगर पुलिस ने एक बड़ा वाहन चोर का खुलासा किया। लंबे समय बाद आखिरकार आज रुद्रपुर पुलिस के हाथ सफलता लगी। चेकिंग के दौरान रामपुर रोड पर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ लालकुआं निवासी वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ब्लॉक रोड से चोरी की चार और बाइक बरामद की। पुलिस ने वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उसने बताया कि वह नशे के लिए वाहनों की चोरी करता था।

हल्द्वानी-नशे के लिए वाहन चोर बन गया लालकुआं का ये युवक, चोरी की बाइकों का जखीरा देख पुलिस भी रह गई दंग

पांच बाइकें बरामद

पुलिस ने अनुसार शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर गश्त पर थी। इसी बीच किसी ने उन्हें सूचना दी कि रामपुर रोड से चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएसआई कमलेश भट्ट, आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो व मुडऩे लगा गया, इस पर पुलिस को उस पर शक हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम श्रीलंका टापू बिंदुखत्ता, लालकुआं निवासी पवन राणा पुत्र रमेश सिंह राणा बताया। उसके पास से चोरी चोरी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि चार और वाहन उसने चोरे है। जिस पर चार और बाइक पुलिस से उसकी निशानदेही वाली जगह से बरामद की। उसने बताया कि वह नशे के लिए वाहन चोरी करता था। बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।