हल्द्वानी- आपके घरों को आकर्षक लुक देने को तैयार है Inspace Plywood and Hardware शोरूम, 24 अक्टूबर को होगी ग्रैंड ओपनिंग

त्योहारी सीजन में आपके घर को सुंदर और आकर्षक लुक देने लिए अब पहली बार हल्द्वानी में होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस का विशाल शोरुम खुलने जा रहा है। 24 अक्टूबर को रामपुर रोड स्थित Inspace Plywood and Hardware का शुभारंभ उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधायक इंदिरा हृदयेश और नगर निगम हल्द्वानी के मेयर
 | 
हल्द्वानी- आपके घरों को आकर्षक लुक देने को तैयार है Inspace Plywood and Hardware शोरूम, 24 अक्टूबर को होगी ग्रैंड ओपनिंग

त्योहारी सीजन में आपके घर को सुंदर और आकर्षक लुक देने लिए अब पहली बार हल्द्वानी में होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस का विशाल शोरुम खुलने जा रहा है। 24 अक्टूबर को रामपुर रोड स्थित Inspace Plywood and Hardware का शुभारंभ उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी विधायक इंदिरा हृदयेश और नगर निगम हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेन्द्र रौतेला द्वारा किया जाएगा।

घर के हर पार्ट के लिए बनाये गए अलग सेक्शन

Inspace Plywood and Hardware केवल हल्द्वानी का ही नहीं बल्कि पूरे कुमाऊं का सबसे पहला ऐसा शोरुम है, जहां एक ही छत के नीचे घर की हर जरुरत की वस्तु उपलब्ध है। यहां घर के हर पार्ट के लिए अलग सेक्शन तैयार किये गये है। जहां आप खुद जाकर अपने घर में लगने वाली प्लाईवुड, किचन एप्लाइंसेस, फ्लोर टाइल्स, स्टाईलिश दरवाजों और खिड़कियों को डेमो के तौर पर तैयार देख सकते है। इतना ही नहीं आपनी जरूरत के हिसाब से इनको तैयार भी करा सकते है। ग्राहकों की सुविधा के लिए यहां बेचे जाने वाले हर सामान की जांच परख करने के लिए तमाम इंतजाम भी किये गए है।

ये सब है उपलब्ध

रामपुर रोड कृष्णा मार्बल्स के निकट खुले इस शोरुम में आपके घर को सजाने के लिए फ्लोर टाइल्स, डोर्स, मॉडुलर किचन एप्लाइंसेस, मॉडुलर किचन कंप्लीट डिजाईन, खिड़की, वुडन फ्लोरिंग, हार्डवेयर के सामान की जैसे डोर हैंडल, डोर लॉक, विंडो हैंडल, विंडो लॉक आदि कि सैकड़ों वैरायटी उचित दामों में उपलब्ध है। Inspace Plywood and Hardware के निदेशक सतीश कुमार नरुला ने बताया कि 20000 स्कॉयर फीट में बना उनका

हल्द्वानी- आपके घरों को आकर्षक लुक देने को तैयार है Inspace Plywood and Hardware शोरूम, 24 अक्टूबर को होगी ग्रैंड ओपनिंग

यह शोरुम कुमाऊं का सबसे बड़ा हार्डवेयर एंड प्लाईवुड का शोरुम है, जहां 15000 स्कॉयर फीट का एरिया ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रोडक्ट के डिसप्ले के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। यहां घर को सुदंर और आकर्षित बनाने के लिए तमाम डिजाईनों को सजाया गया है। शोरुम निदेशक भावेश नरुला ने बताया कि शोरुम को 24 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए खोल दिया जाएगा।