नैनीताल- डीएम बंसल ने छात्रों के साथ यहां से देखा सूर्यग्रहण, जिले के सभी स्कूलों को दिये ये खास निर्देश

DM Nainital News, नैनीताल डीएम सविन बंसल के सानिध्य में आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में नैनीताल के कई स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने टेलीस्कोप से साल के अतिंम सूर्यग्रहण के दर्शन किये। बच्चों ने एरीज द्वारा उपलब्ध कराये गये चश्मों से भी सूर्यग्रहण के दृश्यों का अवलोकन किया। इन दृश्यों को देख
 | 
नैनीताल- डीएम बंसल ने छात्रों के साथ यहां से देखा सूर्यग्रहण, जिले के सभी स्कूलों को दिये ये खास निर्देश

DM Nainital News, नैनीताल डीएम सविन बंसल के सानिध्य में आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में नैनीताल के कई स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने टेलीस्कोप से साल के अतिंम सूर्यग्रहण के दर्शन किये। बच्चों ने एरीज द्वारा उपलब्ध कराये गये चश्मों से भी सूर्यग्रहण के दृश्यों का अवलोकन किया। इन दृश्यों को देख बच्चे रोमांचित नजर आये। इस दौरान जीआईसी, जीजीआईसी, शहीद सैनिक विद्यालय, सीआरएसटी स्कूल सेंट मेरी, आल सेंट कालेज के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें। इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए एस्ट्रोनॉमी क्विज व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

नैनीताल- डीएम बंसल ने छात्रों के साथ यहां से देखा सूर्यग्रहण, जिले के सभी स्कूलों को दिये ये खास निर्देश

एन्टी ड्रग्स क्लब के साथ ही जरुरी एस्ट्रोनॉमी क्लब- DM

इस खास मौके पर जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल डिस्ट्रीक एस्ट्रोनॉमी क्लब का गठन भी किया गया। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे क्लब का गठन प्रदेश के साथ ही देश में भी पहली बार किया गया है। इसके बाद से जिले के विद्यालयों में एन्टी ड्रग्स क्लब के साथ ही एस्ट्रोनॉमी क्लबो का गठन भी किया जायेगा।क्लब गठन पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नैनीताल डिस्ट्रीक एस्ट्रोनॉमी क्लब के माध्यम से एस्ट्रोनॉमी के बावत लोगों को जानकारी मिलेगी। क्लब में जिला प्रशासन व एरीज के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में भी लाभ पहुंचेगा।

नैनीताल- डीएम बंसल ने छात्रों के साथ यहां से देखा सूर्यग्रहण, जिले के सभी स्कूलों को दिये ये खास निर्देश

डीएम ने छात्रों को दिये सफलता के मंत्र

आपको बता दें कि बीते दिनों भीमताल कार्निवाल में प्रशासन द्वारा एस्ट्रोनॉमी फोटो प्रतियोगिता भी करायी गई थी। इसमें प्रथम स्थान दिनेश पालीवाल को 25 हजार, द्वितीय प्रमोद खाती 15 हजार व तृतीय स्थान राजीव दुबे को 10 हजार का चेक व प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इस मौके पर एरीज ऑडिटोरियम में पूर्व निदेशक डा. बहाउद्दीन, वैज्ञानिक डा. शशिभूषण पांडे द्वारा इस खगोलीय घटना की विस्तृत जानकारिया दी गई।

नैनीताल- डीएम बंसल ने छात्रों के साथ यहां से देखा सूर्यग्रहण, जिले के सभी स्कूलों को दिये ये खास निर्देश

साथी ही प्रत्योगिता भी करायी गई। इसके उपरान्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थीयों को शैक्षिक भम्रण अवश्य करना चाहिये। ताकि उन्हें विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषयों की अच्छी जानकारियां हो सके। उन्होंने कहा की आज के दौर में चिकित्सा, इंजीनियरिग, अन्य सरकारी सेवाओं के अलवा पेटिंग, संगीत, स्पोटर्स, एडवंचर स्पोटर्स के साथ ही एस्ट्रोनॉमी मे भी बहुत अवसर है।