देहरादून- अब उत्तराखंड में पौधें भी होंगे क्वारंटीन, जाने क्या है पूरा मामला

देश का पहला पौधरोपण सामग्री क्वारंटीन सेंटर जल्द ही उत्तराखंड में बनने जा रहा है। यहां विदेशों से आयातित होने वाले पौधों को क्वारंटीन किया जाएगा। सरकार ने इस सेंटर को स्थापित करने के लिए 20 एकड़ भूमि की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश के पौड़ी, देहरादून, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले
 | 
देहरादून- अब उत्तराखंड में पौधें भी होंगे क्वारंटीन, जाने क्या है पूरा मामला

देश का पहला पौधरोपण सामग्री क्वारंटीन सेंटर जल्द ही उत्तराखंड में बनने जा रहा है। यहां विदेशों से आयातित होने वाले पौधों को क्वारंटीन किया जाएगा। सरकार ने इस सेंटर को स्थापित करने के लिए 20 एकड़ भूमि की तलाश शुरू कर दी है। प्रदेश के  पौड़ी, देहरादून, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले में भूमि की तलाश जारी है।

देहरादून- अब उत्तराखंड में पौधें भी होंगे क्वारंटीन, जाने क्या है पूरा मामला

भूमि चिन्हित होने के बाद कृषि एवं किसान मंत्रालय की टीम निरीक्षण करने के लिए उत्तराखंड आएगी। कोविड महामारी की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। लेकिन अब विदेशों से आयात होने वाले पौधों को भी क्वारंटीन किया जाएगा। जिससे यह पता लग सकेगा कि आयातित पौधों से कोई ऐसा रोग तो नहीं आ रहा है, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचे।

केंद्र ने भेजा राज्य को पत्र

उत्तराखंड के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने अनुसार केंद्र की ओर से देश में आयातित पौधों के लिए एक पौधरोपण सामग्री क्वारंटीन सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए केंद्र की ओर से राज्य को पत्र भेज कर सेंटर के लिए 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस सेंटर के निर्माण के लिए 20 करोड़ की राशि भी केंद्र की ओर से दी जाएगी।

देहरादून- अब उत्तराखंड में पौधें भी होंगे क्वारंटीन, जाने क्या है पूरा मामला

विदेशों से आयात होने वाले पौधों के साथ कृषि और बागवानी को नुकसान पहुंचाने वाली बीमारियों की संभावना को देखते हुए केंद्र की क्वारंटीन सेंटर बनाने की योजना है। यह देश का पहला सेंटर होगा। जिसमें आयात होने वाले पौधों को सबसे पहले क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद ही किसानों को ये पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सेंटर के लिए जिलाधिकारियों को भी भूमि चिन्हित करने के लिए पत्र भेजा गया है।