उत्तराखंड कैबिनेट मंत्रिमंडल बैठक में इन 12 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, लिए गए ये अहम फैसले

देहरादून में प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज 22 फरवरी शनिवार को संपन्न हुई जिसमें अहम फैसले लिए गए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में 13 प्रस्ताव रखे गए थे। जिनमें से 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे सचिवालय में
 | 
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्रिमंडल बैठक में इन 12 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, लिए गए ये अहम फैसले

देहरादून में प्रदेश मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज 22 फरवरी शनिवार को संपन्न हुई जिसमें अहम फैसले लिए गए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में 13 प्रस्ताव रखे गए थे। जिनमें से 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई।

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्रिमंडल बैठक में इन 12 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, लिए गए ये अहम फैसले

  • 53,000 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट होगा। यह पहले से 10 प्रतिशत ज्यादा होगा।
  • राज्यपाल के अभिभाषण पर लगी मुहर
  • जल निगम और जल संस्थान के एकीकरण को लेकर समिति का गठन होगा। मंत्री सुबोध उनियाल समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • नर्सों की सीधी भर्ती के 1091 पदों पर मंजूरी
  • उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में ऑक्यूपेशनल थैरेपी के लिए नियमावली बनी।
  • राज्य योजना आयोग में 123 पदों को मंजूरी, युवा आयोग भी होगा राज्य योजना आयोग में शामिल।
  • 130 पद हुए स्वीकृत, पहले 101 पद थे स्वीकृत, उत्तराखंड राज्य नदीय विकास प्राधिकरण को किया गया समाप्त
  •  परिवहन के ढांचे में बदलाव विभाग में 116 नए पदों को मंजूरी।
  • नगर निगम हरिद्वार के 3522 गज लेहू पटेल की भूमि को किया गया आवासीय
  • गैरसैंण विकास परिषद के अध्यक्ष अब आवास मंत्री होंगे। प्रमुख सचिव पर्यटन और राजस्व सदस्य होंगे।
  • ब्रिडकुल में 2 पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आए 2 लोगों को मर्ज करने का फैसला
  • नई आबकारी नीति को मंजूरी। लाॅटरी से होगा दुकानों का आवंटन। 3600 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य। डीएम करेंगे आवंटन। तीन साल के लिए बार का मिलेगा लाइसेंस।