हल्द्वानी - सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजों में नैनीवैली स्कूल की छात्रा ज़ोहरा ने किया टॉप, जानिए और किस किस ने किया अपने परिवार का नाम रोशन
May 12, 2023, 20:58 IST
|
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आज़ आ गया हैं। नैनीवैली स्कूल के 12वी के नतीजों में विज्ञान संकाय में जोहरा सोहेल ने बाजी मरते हुए 94%अंक पाकर स्कूल टॉप कर अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं। जबकि भविष्य भंडारी ने 93.6% अंक पाकर द्वितीय स्थान पाया हैं। वहीं कला संकाय के लिए सागर बिष्ट ने 92.6% अंक पाकर तृतीय प्राप्त किये हैं।
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती कनिका बिंद्रा और प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गोयल ने बताया कि छात्रा सिया कालरा ने 91.4%, आकांशा आर्य ने 91.2%, स्तुति सिंह ने 90.8% और वैभव लटवाल ने 90.2% प्राप्त करके स्कूल को गौरन्वित किया हैं।
WhatsApp Group
Join Now