नैनीताल- बेतालघाट में स्टोन क्रशर लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीएम को पत्र लिख की कार्यवाही की मांग

 | 
नैनीताल जिले के खैरनी गांव में स्टोन क्रशर लगने का ग्रामीणों ने कढ़ा विरोध किया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन भेजकर जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्व्याल से इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने की मांग भी की है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्टोन क्रशर के लिए कुछ लोग जबरन बेतालघाट के खैरनी ग्राम पंचायत की उपजाऊं जमीन का प्रयोग कर रहे है। जोकि यहां रहने वाले ग्रामीणो की जमीन है। जिसमें रोजी रोटी चलाने के लिए ग्रामीण खेती करते है। ग्रामीणों की माने तो क्रशर लगने से कोशी नदी पर बन रहे बैराज का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। पर्यावरण को काफी नुक्सान पहुंचेगा। मामले में ग्रामीणों ने डीएम गर्व्याल को पत्र लिखकर दोनों क्रशर संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। 
 
WhatsApp Group Join Now
News Hub