‘’कुलपति प्रो. लोहनी के समक्ष शिक्षकों ने प्रचार हेतु तैयार विभागीय वीडियो किये प्रस्तुत।’’

 | 
‘’कुलपति प्रो. लोहनी के समक्ष शिक्षकों ने प्रचार हेतु तैयार विभागीय वीडियो किये प्रस्तुत।’’

हल्द्वानी - ( जिया सती ) उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की विभिन्न विद्याशाखाओं द्वारा तैयार की गई प्रचार-प्रसार सामग्री, विशेष रूप से वीडियो प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इन वीडियो के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों और उनकी उपयोगिता को जनता तक पहुंचाना था। कुलपति ने सभी प्रस्तुतियों का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता और प्रभाव पर चर्चा की।

प्रो. लोहनी ने अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही छात्र संख्या में वृद्धि को प्राथमिकता दी है। उनका मानना है कि विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी राज्य के कोने-कोने तक पहुंचे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इनसे जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक अत्यंत प्रभावी माध्यम है, जिससे व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा सकती है।

इस दिशा में विश्वविद्यालय के 14 विद्याशाखाओं में से 6 विद्याशाखाओं द्वारा तैयार वीडियो को सर्वसहमति से स्वीकृति दी गई और इन्हें विश्वविद्यालय की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा कर दिया गया है। ये वीडियो संबंधित पाठ्यक्रमों की विशेषताओं, उनके लाभ और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाते हैं, ताकि आम युवा इनसे प्रेरित होकर शिक्षा की ओर कदम बढ़ा सकें।

शेष 8 विद्याशाखाओं के वीडियो की समीक्षा और स्वीकृति की प्रक्रिया अगले दिन पूरी की जाएगी। प्रो. लोहनी ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे प्रचार-प्रसार की इस पहल को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कार्यक्रम की जानकारी प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत की जाए, जिससे युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

WhatsApp Group Join Now