"ऋषिकेश - नगर निगम कार्यालय की शिफ्टिंग पर यू-टर्न, मेयर ने निरीक्षण के बाद बदला रुख"
Mar 2, 2025, 21:28 IST
|

ऋषिकेश - (निधि अधिकारी) नगर निगम कार्यालय की शिफ्टिंग की तैयारियों में तेजी आई है और शनिवार को मेयर शंभू पासवान ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण किया।
साथ ही, यहां पर्यटन विभाग के भवनों में कार्यालय को स्थानांतरित करने की योजना है, जिसके लिए नगर निगम परिसर में नवनिर्माण किया जाएगा। हालांकि पहले मेयर ने जगह कम होने की बात कहकर शिफ्टिंग की संभावनाओं से इनकार किया था, लेकिन अब यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

वही, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी भी मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now