"Uttarkashi News - हाईटेक शौचालय पर डेढ़ साल से विवाद, अदालत के फैसले से खुलेगा राजा"

Uttarkashi News - (निधि अधिकारी) उत्तरकाशी के नौगांव में नगरवासियों की सुविधा के लिए स्वीकृत हाईटेक शौचालय का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। इसका कारण यह है कि जिस स्थान पर शौचालय का निर्माण होना है, वह भूमि विवादित है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

बता दे की, नगर पंचायत के मुख्य बाजार में हाईटेक शौचालय निर्माण के लिए शासन की ओर से डेढ़ वर्ष पूर्व साढ़े सोलह लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी। नगर पंचायत की ओर से नवंबर-2023 में निविदा भी निकाली गई और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ठेकेदार के नाम बांड कर कार्यादेश भी जारी किया गया।

लेकिन जब ठेकेदार दीवान सिंह असवाल ने कार्य शुरू करना चाहा, तो पता चला कि जिस जगह को हाईटेक शौचालय के लिए चिह्नित किया गया है, वहां पर विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इससे ठेकेदार को आर्थिक नुकसान हो रहा है और उनकी साढ़े तीन लाख रुपये की मार्जिन मनी फंसी हुई है।
वही, नगर पंचायत ईओ शिवानी रावत का कहना है, कि न्यायालय से फैसला आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।