उत्तराखण्ड पर्यटन ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीता "वन टू वाच " पुरूस्कार 

 | 

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) को जिम्मेदार पर्यटन के क्षेत्र में अपने प्रयासों और योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल फोरम वर्ल्ड टूरिज्म रिस्पांसिबल अवार्ड्स (डब्ल्यूटीएम) लंदन द्वारा ‘वन टू वॉच’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से पूनम चंद, अपर निदेशक ने वर्चुअल रूप से यह पुरस्कार ग्रहण किया।पुरस्कारों की छह श्रेणियों में से, उत्तराखंड पर्यटन को ‘कोरोना काल के दौरान समुदायों एवं कर्मचारियों के निरंतर सहयोग बनाये रखने की श्रेणी में ‘वन टू वॉच’ पुरस्कार दिया गया है पुरस्कार समारोह में आयोजकों ने लाकडाउन के दौरान राज्य में फंसे देश-विदेश के पर्यटकों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग की सराहना की गई।

विभाग की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, 'मैं उत्तराखंड पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘वन टू वॉच’ पुरस्कार के रूप में चुनने के लिए डब्ल्यूटीएम का आभारी हूं और ऐसा करने में इसके प्रयासों के लिए विभाग को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि हम ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो सुदूर क्षेत्र में अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास का प्रकाश पहुंचाने में मददगार साबित हो।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आदर्श वाक्य 'सबका साथ, सबका विकास' का पालन करते हुए स्वरोजगार के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और दीनदयाल उपाध्याय जैसी योजनाओं के साथ विभिन्न पर्यटन सर्किटों के विकास के माध्यम से समेकित विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने और अपने कर्मचारियों व स्थानीय समुदायों के विकास को प्रतिबद्ध है। यह सम्मान पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now