उत्तराखंड:  आज से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे मां गर्जिया देवी मंदिर के कपाट, जानिए क्या है दर्शन का समय

 | 

 रामनगर :  कोरोना के चलते बंद हुआ उत्तराखंड का प्रसिद्ध मां गर्जिया देवी मंदिर के कपाट शुक्रवार यानी आज से से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक श्रद्धालु कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक गर्जिया देवी के दर्शन कर सकेंगे। गुरुवार को गर्जिया मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी ने बताया कि कोरोना के चलते गर्जिया मंदिर के कपाट व परिसर को 24 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

कोरोना के चलते मंदिर परिसर में लगने वाली दुकानें भी बंद थीं। कोरोना संक्रमण कम होने पर लोग गर्जिया देवी मंदिर को खोले जाने की इच्छा जता रहे हैं। इसको लेकर बीते दिनों मंदिर समिति, पुजारी, दुकानदार आदि के बीच बैठक हुई थी। 16 जुलाई को मंदिर खोलने को लेकर एकराय बनी। गर्जिया मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।