"Uttarakhand News - उत्तराखंड में नई जिम्मेदारी, डॉ. गौरव गुप्ता बने युवा भारती के राज्य संयोजक"

 | 

Uttarakhand News - (निधि अधिकारी) युवा भारती केंद्रीय समन्वय समिति ने वरिष्ठ पत्रकार एवं सफल व्यवसायी डॉ. गौरव गुप्ता को उत्तराखंड राज्य का संयोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति युथा भारती फाउंडेशन नागपुर के राष्ट्रीय संयोजक अंकित कलकोटवार द्वारा की गई है।

बता दे की, डॉ. गुप्ता को उत्तराखंड में विभिन्न इकाइयों का गठन करने और संगठन के उद्देश्यों के सुचारु संचालन व प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। यूथ फाउंडेशन भारतीय संस्कृति, शिक्षा के उत्थान के साथ हो देश के विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को जनजागरण कर रहा है।

साथ ही, डॉ. गुप्ता लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में विभिन्न चैनलों से जुड़े रहे हैं। वह सफल व्यवसायी भी हैं और हाल ही में उन्हें अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि प्रदान की है।

वही, डॉ. गुप्ता को यह दायित्व मिलने पर हल्द्वानी प्रेस क्लब, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखंड वैश्य महासभा ने शुभकामनायें दी हैं।

WhatsApp Group Join Now