"Uttarakhand News - जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा, पांच निर्माण कंपनियों पर छापे, छह करोड़ की हेराफेरी"

 | 

Uttarakhand News - (निधि अधिकारी) राज्य कर विभाग की केंद्रीय अन्वेषण इकाई (सीआईयू) ने जीएसटी चोरी के मामले में पांच निर्माण कंपनियों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में विभाग ने छह करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा किया। इन कंपनियों ने फर्जी कंपनियां बनाकर सरकार को राजस्व की चपत लगाई थी।

बता दे की, कंपनियों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने के लिए फर्जी कंपनियां बनाईं। जांच में पाया गया कि इन्होंने फर्जी सप्लायर फर्मे बनाईं, जो अस्तित्व में नहीं थीं या उनका जीएसटी पंजीयन निरस्त किया जा चुका था।

वही, कार्रवाई में 3.67 करोड़ की राशि कंपनियों ने मौके पर जमा करा दी। इसके अलावा 2.41 करोड़ के आईटीसी क्लेम वापस किए गए। कंपनियों के दस्तावेज जांच के लिए जब्त किए गए। राज्य कर आयुक्त अहमद इकबाल के दिशा-निर्देश पर सीआईयू की 13 टीमों ने देहरादून, हरिद्वार, चमोली व उत्तरकाशी जिले में पांच निर्माण कंपनियों के ठिकानों पर छापा मार कर कार्रवाई की।

WhatsApp Group Join Now