"हल्द्वानी - शेमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी में दो दिवसीय कार्यशाला, नई नीति को लेकर हुआ बड़ा खुलासा"

 | 


हल्द्वानी - (निधि अधिकारी) शेमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में शुक्रवार और शनिवार को सीबीएसई के तत्वावधान में दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्या संतोष पांडे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी.एस. मनराल और अतिथि रिसोर्स पर्सन्स द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

बता दे की, प्रशिक्षण सत्र के पहले दिन समर स्टडी हॉल स्कूल, काशीपुर के प्रिंसिपल अनुज भाटिया एवं फोनिक्स पब्लिक स्कूल, किच्छा के प्रिंसिपल सजल सरोहा ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिक्षकों को विद्यालय, छात्र और अभिभावकों की त्रिआयामी सहभागिता के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के तरीके बताए। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत अभिभावकों की भूमिका पर जोर देते हुए संवाद आधारित गतिविधियाँ भी करवाईं।

साथ ही, दूसरे दिन NEP 2020 पर केंद्रित प्रशिक्षण सत्र में बीएलएम अकैडमी की प्रिंसिपल डॉ. गायत्री कंवर एवं पीएसएन स्कूल हल्द्वानी के प्रिंसिपल अभिषेक मित्तल ने हिस्सा लिया। दोनों विशेषज्ञों ने इंटरएक्टिव गतिविधियों, चर्चाओं, रोल प्ले आदि के माध्यम से नई शिक्षा नीति की बारीकियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने टीचर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की जानकारी भी साझा की।

दरअसल, कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। समापन अवसर पर प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने सभी प्रतिभागियों और रिसोर्स पर्सन्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होंगी।

वही, इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी बी.एस. मानरल, विनोद खोलिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

WhatsApp Group Join Now