हल्द्वानी - रोड़वेज की बसों में यात्रा करते समय यात्रियों के जेब काटने वाले तीन चोर गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे 
 

 | 

हल्द्वानी - शहर में हो रही लगातार चोरी पर नैनीताल पुलिस ने खुलासा किया है। 7 नवंबर 2024 को शिकायतकर्ता सोनिया ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि रोडवेज की बस में यात्रा करते समय अज्ञात चोरों ने उनका बैग काटकर उसमें रखे आभूषण चुरा लिए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का शीघ्र अनावरण करने के लिए एक विशेष टीम गठित की थी।


नैनीताल पुलिस ने चलती बस में एक के बाद एक चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है,जिनके नाम सईद खान उम्र 29, निवासी मुजफ्फरनगर, इसरत अली उम्र 40 वर्ष निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर और यामीन उम्र 29, निवासी कुण्डा, उधम सिंह नगर है। इन चोरों ने यात्रियों के बैग काटकर सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे। इस मामले का खुलासा एसपी सिटी ने किया और इन चोरों के कब्जे से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए।


पुलिस ने 18 नवंबर 2024 को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था और फिर चोरी किए गए माल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए। अंततः 9 जनवरी 2025 को तीन अन्य अभियुक्तों को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए।

इसके अलावा, अन्य घटनाओं की जानकारी भी सामने आई, जिनमें इन चोरों ने अन्य यात्रियों के बैग से भी आभूषण चुराए थे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके कब्जे से कुल 01 मंगल सूत्र, 02 अंगूठियां, 02 जोड़ी झुमके, 01 चैन, 01 जोड़ी कान के कुंडल, और अन्य आभूषण बरामद किए।
 

WhatsApp Group Join Now